नर्सिंग शिक्षा में उत्कृष्ठ योगदान के लिए सांदीपनी एकेडमी को मिला राज्यपाल पुरस्कार

राज भवन मे आयोजित उत्कृष्ट नर्सिंग संचालक/शिक्षक कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा प्रदेश के उत्कृष्ठ नर्सिंग संचालक व शिक्षकों का सम्मान किया गया । प्रदेश में कुल 130 नर्सिंग महाविद्यालय संचालित है ! इस अवसर पर अयोजित कार्यक्रम मे 14 नर्सिंग कॉलेज संचालको एवं 40 नर्सिंग प्राचार्य /शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया और जिसमे बिलासपुर एवं दुर्ग जिला में संचालित नर्सिंग महाविद्यालय सांदीपनी एकेडमी के चेयरमैन महेन्द्र चौबे को नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य कुशलता के लिए सम्मानित किया गया । सांदीपनी एकेडमी के प्राचार्य डॉक्टर महेन्द्र वर्मन को उत्कृष्ठ नर्सिंग प्राचार्य का सम्मान प्राप्त हुआ ।
छत्तीसगढ़ ग्रुप ऑफ नर्सिंग रायपुर , बिलासपुर द्वारा अयोजित इस कार्यक्रम मे रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर , स्वास्थ विभाग के सचिव डॉक्टर सी आर प्रसन्ना वरिष्ठ शिक्षा विद आई पी मिश्रा तथा छत्तीसगढ़ ग्रुप ऑफ नर्सिंग रायपुर के अध्यक्ष नवीन बागरेचा उपस्थित थे ।
राज्यपाल अनुसूईया उइके ने अपने उद्बोधन मे कहा की स्वास्थ्य समाज के निर्माण मे जितना योगदान नर्सिंग स्टॉफ का होता है उतना उनको प्रशिक्षित करने वाले नर्सिंग शिक्षकों का भी होता है नर्सिंग शिक्षकों की उत्तम शिक्षा व्यवस्था और प्रेरणा का ही परिणाम है की नर्सिंग स्टॉफ ,सम्मान की सेवा मे समर्पित रूप मे बखूबी अपना योगदान दे रहा है ।
सांदीपनी एकेडमी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से सान्दीपनी परिवार द्वारा गौरवान्वित व हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था के संचालक प्राचार्य व समस्त टीम को शुभकामनाएँ दी गई ।



