Uncategorizedबिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।
आज पत्रकारों से की दुर्व्यवहार इसके पहले भी कई भोले भाले ग्रामीणों से भी कर चुका है दुर्व्यवहार मामल कोटा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का मामला।

बिलासपुर जिले के कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ.अवधेष कुमार साहू से सड़क दुर्घटना में घायलों के उपचार को लेकर सवाल पूछे जाने पर नाराज डॉक्टर ने ना केवल पत्रकारों को कक्ष से बाहर निकाल दिया बल्कि एक पत्रकार जो कवरेज कर रहा था उसका मोबाईल फोन लूट कर मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार किया
मीडिया कर्मियों पर भड़के अवधेश कुमार
डॉ नें मीडिया कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस के आने पर ही मोबाईल वापस दिया जाएगा।
मिडिकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की खबर से सभी मीडिया के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्रित हो गए।
घटना की जानकारी पर कोटा बीएमओ द्विवेदी मौके पर आकर मिडिकर्मियों को शांत कराते हुए गलती के लिए क्षमा मांगी और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का आश्वासन दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ.अवधेश द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आए भोले भाले गरीब परिवार से भी दुर्व्यवहार किया गया लेकिन ईलाज करना है तो क्या करे दुर्व्यवहार को सहन कर ईलाज करा रहे। बहरहाल इस तरह से अपना आपा खोने वाले दुर्व्यवहार करने वाला डॉक्टर पर क्या कार्यवाही होती है या आज पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार जैसे दंस भोले भाले ग्रामीण झेलते रहेंगे।

