Uncategorized

ग्राम पंचायत करहीकछार में शराब नशामुक्ति समूह बनाने एवं शरब बंदी की उठी मांग।

 

ग्राम पंचायत करहीकछार में शराब नशामुक्ति समूह बनाने एवं शरब बंदी की उठी मांग।

​कोटा । ग्राम पंचायत करहीकछार ग्रामीण जन महिला पुरुष सभी ने एक साथ आकर शराब मुक्त पंचायत बनाने कि दिशा में काम शुरु कर दिया है। सभी ग्रामीण जनों ने बढ़ते शराब के उपयोग और नशे की लत में डूबते बड़े—बूढ़े लोगों के प्रति चिंता ज़ाहिर करते हुए ग्राम पंचायत करहीकछार को शराब मुक्त करने की दिशा में काम शुरु ​कर दिया है। बैठक में लोगों द्वारा बताया गया कि बहुत कम उम्र के बच्चों में भी नशे की लत लग रही है जिसके दुष्प्रभाव स्वास्थ्य के साथ साथ परिवार, सामाज, आर्थिक, एवं मानसिक रुप से दिखाई देने लगे हैं।
ग्रामीण जनों ने बैठक करके सभी पंचों को प्रत्येक वार्ड में शराब बंदी की निगरानी और सलाह सुझाव देने की जिम्मेदारी सौंपी है। शराब बंदी करने के साथ —साथ जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी से मदद मांगी है कि शराब बंदी पंचायत स्तर पर हम सभी करेंगे परंतु शराब की लत में डूबे और प्रभावित व्यक्तियों को चिकित्सीय एवं परामर्श व तकनीकी सहायता संस्था द्वारा की जाए इसका आग्रह किया गया है। बैठक में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के शराब नशामुक्ति समूह कटामी के वरिष्ठ सदस्य प्रेमसिंह ने विगत 11 वषों से शराब छोड़कर शराब मुक्ति समूह से जुड़कर आजीविका स्थापित की है उसका अनुभव साझा किया।
पंचायत द्वारा मुख्य रुप से, संजय यादव पंच, अरसद अली (पंच) जमील खान,​केजउराम (पंच), रवंटी पटेल (उपसरपंच), जोशेलाल मिंज पूर्व (सरपंच) शिवकुमारी पटेल, पमेश्वरी पटेल, कतिका बैगा तिहारिन उरांव (पंच), गीता बैगा, श्यामसुन्दर (पंच) रामसेवक पटेल को कमेटी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में जन स्वास्थ्य सहयोग से अनिल बामने, बेन रत्नाकर, नशामुक्ति सहायक सीताराम प्रेमसिंह, लालमणी, शत्रुहन, कौशल, राजकुमारी,उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!