Uncategorized
अवैध रूप से डंप किए गए 120 ट्रैक्टर रेत जब्त,अवैध रेत को जप्त कर उपसरपंच को सुपुर्द किया गया।

अवैध रूप से डंप किए गए 120 ट्रैक्टर रेत जब्त,अवैध रेत को जप्त कर उपसरपंच को सुपुर्द किया गया।
बिलासपुर ,।कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेशानुसार एसडीम तखतपुर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा तहसील तखतपुर अंतर्गत गांव मोढ़े में किए गए अवैध रेत भंडारण में छापामार कार्रवाई की गई जिसमे प्रमोद कुमार निर्मलकर द्वारा 120 ट्रैक्टर अवैध रेत का अलग-अलग जगह भंडारण किया गया था । मौके पर अवैध रेत को जप्त कर उपसरपंच को सुपुर्द किया गया एवं अनावेदक को नोटिस जारी किया गया । कार्यवाही में पंकज सिंह , तहसीलदार तखतपुर ,राजू यादव माइनिंग इंस्पेक्टर बिलासपुर, ऋषि राज राजस्व निरीक्षक ,हल्का पटवारी , सरपंच एवं कोटवार उपस्थित रहे ।

