माय एफएम और नगर निगम बिलासपुर के स्वछपुर पहल को मिल रहा है शहर वासियो का सहयोग।

माय एफएम और नगर निगम बिलासपुर के स्वछपुर पहल को मिल रहा है शहर वासियो का सहयोग
बिलासपुर।पिछले 14 सालो से बिलासपुर के लोगो को कुछ अच्छा सुनाने की ज़िद के साथ माय एफएम ने ऐसे कई कदम भी उठाए जिनसे सहर वासियो की जिंदगियों मे ना सिर्फ बदलाव आए बल्कि उनकी समस्यावों को जीमेदार व्यक्तियों तक भी पहुंचाया ऐसी ही एक और पहल माय एफ एम और नगर निगम बिलासपुर ने आरंभ की है जिसका उदेश्य बिलासपुर को ना सिर्फ स्वछ पुर बनाने की है बल्कि बिलासपुर सहर को स्वछता सर्वेक्षण मे प्रथम स्थान भी दिलाना है ।
बिलासपुर को स्वछपुर बनाने के लिए और लोगो मे स्वछता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से ही माय एफ एम की आरजे भारती को नगर निगम के स्वछता सर्वेक्षण
2022 के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप मे चुना गया है माय एफ और नगर निगम की इस अनोखी पहल मे शहर वासी बढ़ चढ़ कर ना सिर्फ भाग ले रहे है साथ ही वो ये संकल्प भी ले रहे है की वो अपने शहर को स्वछ स्वस्थ और सुंदर बनाएँगे ।
माय एफ एम और नगर निगम द्वारा पेंटिंग और विडियो रील प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है जिसके विषय है होम कम्पोस्टिंग यानी घरेलू कचरे के द्वारा खाद का निर्माण करना और , सोर्स सेगरिकेसन यानी कचरे को उसके स्वभाव के अनुसार बांटना ताकि उनके निस्तारण सफलतापूर्वक किया जा सके और सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक कैरी बैग्स स्ट्रो डिस्पोजेबेल प्लेट्स इनके उपयोग से होने वाली हानि को भी आप अपनी पेंटिंग में दर्शा सकते है साथ ही माय एफ एम और नगरनिगम द्वारा 10 हज़ार तक के पुरस्कार भी जीत सकते है अपनी एंट्रीस 14 मार्च से पहले माय एफ एम के वाट्सप्प नंबर 882-7474-943 पर भेज दी
बिलासपुर को स्वच्छपुर बनाने मे माय एफएम और नगर निगम बिलासपुर को चाहिए आप का सहयोग अगर आप भी स्वच्छपुर की इस पहल से जुड़ना चाहते है तो अपना नाम माय एफएम के वत्सप्प नंबर 8827474943 पर भेज दे और स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 मे मिल कर बिलासपुर को स्वच्छ बनाए।अधिक जानकारी के लिए माय एफ एम के आरजेस के सोश्ल मीडिया हेंडेल्स से जुड़े और सुनते रहे 94.3 माय एफ म।

