मनोरंजन

प्रेस के प्रेस फोटोग्राफर के पुत्र पर जानलेवा हमला

हमलावरों ने हमले के पहले कहा कि तुम्हारा पिता दिनभर इधर-उधर घूम कर काम कर रहा है इससे मोहल्ले में कोरोनावायरस का खतरा बढ़ रहा है.

बिलासपुर प्रेस के फोटो ग्राफर गोपी डे के पुत्र शुभम डे के साथ जो घटना घटित हुई वह बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। आज शाम को पास रहने वाले इस युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बुरी तरह घायल हुए शुभम डे को सिम्स में भर्ती कर दिया गया है ।जहां उसका उपचार चल रहा है।बता दें कि गोपी डे मिलनसार व्यक्ति है।और समाज हित में वो शुरू से खबरों को प्राथमिकता देते हुए आयें हैं लेकीन उनके परिवार में ऐसी कृत्य घटना को अंजाम देना दुखद है।यह हमला इसलिए हुआ है कि पीड़ित बच्चे का पिता श्री गोपी डे नवभारत प्रेस में प्रेस फोटोग्राफर है और दिन भर घूम घूम कर अपनी ड्यूटी किया करता है।इसलिए उससे कोरोना का संक्रमण फैलाने की मूर्खता पूर्ण आशंका जताते हुए मोहल्ले के बदमाश और आपराधिक प्रवित्ति के लोगो ने श्री गोपी डे के पुत्र पर प्राण घातक हमला कर दिया। सरकण्डा पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।और उन पर गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध भी पंजीबद्ध कर लिया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!