एक माह का राशन डकार गया डीलर, सरपंच पति कहता है गाँव में घर घर जाकर माँगो भीख।

एक माह का राशन डकार गया डीलर, सरपंच पति कहता है गाँव में घर घर जाकर माँगो भीख।
कोटा। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आमामुड़ा में पीडीएस संचालक ने हितग्राहियों का एक माह की राशन नहीं दिया। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की और ज्ञापन सौंपा। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम से मिलने लगभग 30 किलोमीटर दूर से कोटा कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे ,सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इसी मंशा के चलते राशन दुकान में कम दामों में और फ्री में चावल लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। मगर कुछ जगहों पर राशन दुकान संचालक हितग्राहियों के अधिकारों का हनन कर रहे है। एक ऐसा ही मामला वहीं ग्राम पंचायत आमामुड़ा में राशन दुकान संचालक ने हितग्राहियों का एक माह का राशन दिए बगैर वापस खाली हाथ भेज दिया। जिसके चलते आज ग्रामीण अपनी शिकायत को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वहीँ ग्राम पंचायत आमा मुड़ा के सरपंच पति दादूराम से इस मामले को लेकर ग्रामीण गए तो उसने भी बुजुर्ग महिलाओं को गाँव में घर घर जाकर भीख मांगने की बात कह दिया। ग्रामीणों ने संचालक के ऊपर आरोप लगाया है कि मई माह का एक महीने बाद भी अभी तक राशन नहीं दिया गया है। व अभी राशन नहीं है बाद में राशन देने की बात कहकर ग्रामीणों को खाली हाथ लौटा दिया गया। परेशान ग्रामीणों ने तत्काल राशन डीलर के ऊपर कार्यवाही की मांग व बचत राशन को दिलाने की मांग एसडीएम से की है। इस पूरे मामले में एसडीएम युगल किशोर उर्वशा का कहना है मामले की जाँच कराई जाएगी कि जाँच में सही पाया जाता है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

