Uncategorized
अबकारी विभाग ने 25 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी को पकड़ा।


मस्तूरी । अवैध शराब बिक्री को लेकर क्षेत्र में आए दिन सूचना मिल रही थी जिस को संज्ञान में लेते हुए बिलासपुर अबकारी विभाग की टीम ने आज मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम रिश्दा में छापा मारकर राम कुमार पिता पुनीत राम धनवार के घर से 15 मीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया है वही पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहरसी में छापा मारकर गंगा राम केवट के घर से 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया। दोनों आरोपियों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कुल 25लिटर अच्छी शराब के साथ 34(2) के तहत करवाही किया गया है. आज के इस छापेमारी में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक आनंद वर्मा के साथ में हमराह स्टाफ रामसनेही यादव, राजेश पांडे, गणेश धीरज, वाहन चालक जलेश्वर शामिल रहे।

