Uncategorized

एसीबी की टीम ने तहसील परिसर पहुंचकर आरआई संतोष देवांगन को घुस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

 

एसीबी की टीम ने तहसील परिसर पहुंचकर आरआई संतोष कुमार देवांगन को घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

बिलासपुर। एसीबी की टीम ने तहसील परिसर पहुंचकर आरआई संतोष कुमार देवांगन को घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने रणनीति तैयार कर 12 बजे आस पास के बीच तहसील कार्यालय पहुंचकर धावा बोला। इसी दौरान किस से भारी भरकम राशि लेते हुए टीम ने घर दबोचा। जानकारी देते चले कि बिलासपुर तहसील अपनी भ्रष्टाचार गतिविधियों को लेकर पिछले कई सालों से चर्चा के केंद्र में है। लगातार शिकायत के बाद हाई कोर्ट से भी तहसील और जिला प्रशासन को फटकार मिल चुकी है। इसी क्रम में इसके पहले जिला प्रशासन ने दो पटवारियों को भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के आरोप में निलंबित भी किया है।इस दौरान मोपका क्षेत्र का एक किसान लगातार तहसील पहुंचकर भूवर्जन संबंधी मुआवजा को लेकर फरियाद कर रहा था। काम पूरा नहीं होने की सूरत में उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो का  दरवाजा खटखटाया।शुक्रवार करीब 12:30 बजे के आसपास बीच फरियादी राशि लेकर रेवेन्यू इंस्पेक्टर संतोष कुमार देवांगन से मिलने  तहसील पहुंचा और उसने रणनीति के तहत जेब से  राशि निकाल आरआई को दिया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!