कबीर कुटी कोटसागर में सद्गुरु कबीर प्राकट्य दिवस समारोह का हुआ समापन।

कबीर कुटी कोटसागर में सद्गुरु कबीर प्राकट्य दिवस समारोह का हुआ समापन।
कोटा । प्रतिवर्षानुसार सद्गुरु कबीर कुटी कोटसागर कोटा में सद्गुरु कबीर की 627 वां प्राकट्य दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ गरिमा मय वातावरण में मनाया गया। सर्वप्रथम प्रातः काल महंत सुखमदास मानिकपुरी द्वारा गुरु महिमा पाठ किया गया तत्पश्चात् ब्लाक अध्यक्ष भरतदास मानिकपुरी एवं कबीर कुटी अध्यक्ष रविप्रकाश मानिकपुरी तथा महंत के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।इस अवसर पर करगीकला से पधारे रमेशदास मानिकपुरी साहेब एवं मुन्नादास साहेब खुरदुर द्वारा कबीर भजन प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित संत महंतों ने बहुत पसंद किया। इसके पश्चात् आमंत्रित कबीर पंथियों का फूल माला एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक एवं पार्षद श्रीमती उषा गोस्वामी का भी गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने सद्गुरु कबीर साहेब की जीवनी एवं सिध्दांत पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। दोपहर में महंत सुखमदास मानिकपुरी एवं दीवान सुमिरनदास साहेब द्वारा सात्विक चौका-आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इसके पश्चात् भोजन भंडारा का कार्यक्रम हुआ जिसमें लगभग चार सौ लोगों ने भोजन किया। भोजन भंडारा की संपूर्ण खर्च व्यवस्था धर्म प्रेमी, समाजसेवी सज्जन लखनदास मानिकपुरी मौहारखार कोटा ने किया । इसके लिए समिति द्वारा उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा फूल माला एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को सफल करने में ब्लाक समिति के अध्यक्ष भरतदास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष रघुनंदनदास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष शिवराम दास मानिकपुरी, सचिव जयरामदास मानिकपुरी संरक्षक भोलादास मानिकपुरी , धार्मिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंगलदास साहेब, विष्णुदास मानिकपुरी,कबीर कुटी कोटसागर कोटा के अध्यक्ष रविप्रकाश मानिकपुरी, उपाध्यक्ष प्रेमेन्द्र मानिकपुरी सचिव शम्भूदास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष सतीशदास मानिकपुरी,सह सचिव सागर दास मानिकपुरी,विधिक सलाहकार चंद्रप्रकाश मानिकपुरी, मिडिया प्रभारी भोलादास मानिकपुरी एवं विशेष सलाहकार शेखर दीवान जी का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण दुबे, गोविंद दास, प्रकाशदास, शंकरदास, मनोजदास, रामदासपेंटर, शांतिदेवी, उषादेवी, पुष्पादेवी, प्यारीदेवी, शीला देवी,विकासदास , विनोददास,राजा दास,शंकरदास, सुन्दरदास, प्रवीणदास,राघवेंद्र मानिकपुरी ने सराहनीय सहयोग किया।इस कार्यक्रम की पावन बेला में बेलगहना से लखनदास, रतनपुर से तुलसीदास मानिकपुरी प्रांतीय सचिव, बिल्ली बंद से घनश्यामदास, तेंदुआ से दिलीपदास,तिल्हैयापारा से शंकरदास बैगापारा से लखनदास आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीरदास एवं शंभूदास ने किया।

