यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर लिखे पहिया वाहन पर की गई कार्यवाही, 70 गाड़ियों पर 24000 से अधिक का चलानी कार्यवाही कर लिखवाया गया नंबर।

यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर लिखे पहिया वाहन पर की गई कार्यवाही, 70 गाड़ियों पर 24000 से अधिक का चलानी कार्यवाही कर लिखवाया गया नंबर।
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू के मार्गदर्शन में थाना यातायात निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में थाना यातायात से अलग अलग टीम बनाकर शहर में लगातार बढ़ते अपराध और बिना नंबर की गाड़ियों के अपराधियों द्वारा उपयोग जिससे बदमाशों द्वारा घटना घटित करने के पश्चात गाड़ी में नंबर नहीं होने से उन तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है जिसे देखते हुए बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना नंबर की गाड़ी चलाने वाले चालकों के बीच ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिचरी बाजार चौक, कोतवाली थाना के सामने, महाराणा प्रताप चौक और शहर के अन्य जगहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया.. इस दौरान बड़ी संख्या में बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया व कई गाड़ी मालिकों को नंबर प्लेट लाकर वापस गाड़ी में लगाने का काम ट्रैफिक पुलिस ने करवाया एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ट्राफिक पुलिस ने 70 से अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 24 हज़ार रुपए से अधिक का चालान काटा गया । यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

