Uncategorized

संतों के नगर आगमन पर बलौदाबाजार में खासा उत्साह —

संतों के नगर आगमन पर बलौदाबाजार में खासा उत्साह --

बलौदाबाजार । अखिल भारतीय संत समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन से हिन्दू समाज को एक जुट करने, जातीय समरसता कायम करने, धर्मांतरण रोकने एवं गौहत्या बंद करने के उद्देश्य से हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में साधू संत पैदल चलकर गांव गांव तक पहुँच रहे हैं जहां उनका भव्य स्वागत सत्कार छत्तीसगढ़िया हिन्दू समाज द्वारा किया जा रहा है
संत यात्रा को लेकर नगर के गायत्री मंदिर परिसर में कौशल साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ समाज प्रमुख एवं प्रतिनिधि महिलायें एवं पुरूष सम्मिलित हुए । बैठक में संत समाज के स्वागत के लिए गायत्री मंदिर परिसर में 14 मार्च सायं को एकत्र होने का आग्रह किया गया है जहां संत समाज का भव्य स्वागत सत्कार कर संतों की पद यात्रा में सम्मिलित होकर नगर भ्रमण किया जाएगा यात्रा अम्बेडकर चौक, बजरंग चौक, नेहरू चौक, गाँधी चौक, मानस मंदिर, सुभाष चौक से होते हुए मुख्य मार्ग से गार्डन चौक पहुंचेगी जहां हिन्दू समाज को पूज्य संतों द्वारा सम्बोधित किया जाएगा यात्रा में संतों के साथ सभी समाज के लोग साथ चलेंगे एवं रास्ते में जगह जगह संतों पर पुष्प वर्षा एवं आरती किया जाएगा । धर्म सभा के पश्चात् संतों का भोजन एवं भजन बस्तियों में हिन्दू समाज के साथ होगा । रात्रि विश्राम मॉडर्न काम्प्लेक्स में करने के बाद 15 मार्च प्रातः संत यात्रा पलारी के लिए निकल जाएगी । उपरोक्त जानकारी विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने दी ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!