पामगढ़ की कांग्रेस प्रत्याशी की कार को हाइवा ने मारी टक्कर बाल – बाल बची कांग्रेस प्रत्याशी।
"इतफाक है या फिर सोची समझी साजिश "फिलहाल जांच का विषय है।

छत्तीसगढ़/पामगढ़ विधान सभा चुनाव नजदीक है ऐसे मे सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार मे जुटे हुए हैं वही जांजगीर जिले के पामगढ़ मे मुख्य मार्ग कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क किनारे कांग्रेस प्रत्याशी की कार खडी हुई थी जिसे सामने से आकर एक हाइवा चालक ने अपनी हाईवा से टक्कर मार दी।इस दौरान ड्राइवर पूरी तरीके से नशे में धुत होने की बात भी सामने आ रही है।जिले मे चुनावी बिगुल बजने के बाद से ही सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में निकले है प्रतिदिन की तरह पामगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबस अपने जनसंपर्क अभियान को खत्म करके कांग्रेस कार्यालय पामगढ़ पहुंची थी इसी बीच उनकी गाड़ी से उतरने के महज 10 से 15 सेकेंड बाद सामने से आ रही हाइवा ने कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।हाइवा गाड़ी का ड्राइवर नशे में था । “ये इतफाक है या फिर सोची समझी साजिश” ये अभी कह पाना तो मुश्किल हैं।और ये पुलिस के लिए जांच का विषय है। राहत की बात यह रही कि जब ये घटनाक्रम हुआ उस समय कार में कोई सवार नहीं था।कार से उतर कर कांग्रेस प्रत्याशी और अन्य लोग आगे बढ़ ही रहे थे कि विपरीत दिशा, से शिवरीनारायण की ओर से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

