Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

कोटा विकासखंड में बिचौलिए घूम रहे गांव-गांव, आधे दाम पर खरीद रहे किसानों के धान।

  • बिचौलिए घूम रहे गांव-गांव, आधे दाम पर खरीद रहे धान

 

बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक अंतर्गत किसान धान की मिसाई कर चुके हैं और धान को बेच भी रहे हैं । लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे बहुत छोटे किसान भी हैं जो न ही किसी के पास पर्ची है न ही खाते खुले हैं। जिससे मंडी में न धान  बेच पा रहे।  कोटा विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण बेलगहना में इन दिनों बिचौलियों द्वारा बे धड़क गांव गांव घूम – घूम कर अवैध तरीके से बिचौलिए गांव-गांव घूमकर किसानों से औने-पौने दाम में धान खरीद रहे हैं।

इससे किसानों को नुकसान हो रहा है। वहीँ जब मीडिया,  द्वारा बिचौलिए से जानकारी चाही तो उसका कहना था छोटे छोटे किसान हैं अपने जरूरत के लिए धान बेच देते हैं। वहीँ बिचौलिए का कहना ए भी था शासन द्वारा इस बार ऐसा कोई नियम नहीं निकला गया है कि हम गांव में जाकर खरीदी नहीं कर सके। शायद बिचौलिए को अभी नियम कायदे से अब भी अनजान है या फिर मीडिया को देख कर अनजान बना हुआ था। बिलासपुर जिले के कोटा ग्रामीण इलाकों में बिचौलिए धान 1000 से 1100 रुपये प्रति क्विटल की दर से खरीद रहे हैं।


  • कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी।

जब कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी से इस मामले पर मोबाईल से जानकारी ली गईं तो उनका कहना था बिचौलिए धान खरीदी नहीं कर सकते अगर ऐसा कर रहे हैं तो होगी कार्यवाही।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!