मोटरसाइकिल चोरी कर घर में छिपा कर रखा था, आरोपी पुलिस को देख हो गया हैरान युवक गिरफ्तार।

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 13.08.2023
अपराध क्रमांक 458/23
धारा- 379 भा.द.वि.
मोटरसाइकिल चोरी कर घर में छिपा कर रखा था आरोपी पुलिस को देख हो गया हैरान आरोपी युवक गिरफ्तार।
कोटा। थाना में प्रार्थी आकाश कुर्रे निवासी घोघाडीह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.05.2023 के दिन बुधवार शाम 6:30 बजे अपने घर घोघाडीह से ग्राम गनियारी साप्ताहिक बाजार अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 10 AJ 3776 से गया था। सतीश साइकिल स्टोर के सामने खड़ी कर बाजार में सब्जी लेने गया था सब्जी लेकर मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा कि मोटरसाइकिल जहां खड़ी किया था, वहां पर नहीं था जिसे बाजार में एवं आसपास पतासाजी किया मोटरसाइकिल का कहीं पता नहीं चला। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आज दिनांक 13.08.2023 को थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू को सूचना मिला कि चोरी का मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स CG 10 AJ 3776 को आरोपी देव कुमार मिलेकर नामक युवक कपसियाखुर्द अपने मकान में रखा है सूचना पर पुलिस स्टाफ के ग्राम कपसियाखुर्द पहुंचकर देव कुमार मिलेकर के मकान को घेराबंदी किये। देव कुमार उपस्थित मिला जिसे चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया। जो अपने कथन में मोटरसाइकिल को अपने मकान में छुपा कर रखना बताया पेश करने पर मोटरसाइकिल CG 10 AJ 3776 को जप्त कर कोटा थाना लाया गया। आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से आज दिनांक 13.08.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाडं पर भेजी गई है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू , प्र.आर. नीलाकर सेठ, आरक्षक भोप सिंह, संजय कश्यप का सराहनीय योगदान है।

