Uncategorized

डॉ. पवार ने 30 किलोमीटर दौड़ लगाकर युवाओं को फीट रहने दिया संदेश।

डा. पवार ने 30 किमी दौड़ लगाकर युवाओं को दिया संदेश

कोटा। उम्र 56 का दिल बचपन का ए कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है कोटा नगर के डा. रंजीत पवार ने डॉ. पवार राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित हैं। नवरात्र के नौ दिन की व्रत के बाद प्रतिवर्ष की भांति कोटा से बिलासपुर 30 किलोमीटर नंगे पांव मैराथन दौड़ लगाकर लोगों को फिटनेस का संदेश दिया।

उन्होंने बताया “कि मैराथन एक लंबी दूरी की पैदल दौड़ हैं। वे शिक्षक हैं और अपने विद्यार्थियों को फिटनेस के लिए प्रेरित करते हैं और लक्ष्य की सफलता के लिए मार्गदर्शन देते हैं। ज्ञात हो की डा. पवार सीएसआर कालेज – के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!