Uncategorized

सी.एस. आर. महाविद्यालय पीपरतराई कोटा में  हिंदी दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

कोटा।सी.एस. आर. महाविद्यालय पीपरतराई कोटा में  को हिंदी दिवस के अवसर पर गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि .एम.के.राजपूत व्याख्याता रसायन शास्त्र, विशिस्ट अतिथी  शंकर यादव, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सी.वी.रमन विश्वविद्यालय रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ. डी. एन. शर्मा जी ने किया।


सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं धूप-दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अतिथियों के द्वारा राजभाषा के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का संयोजन युवा गतिविधी समिति के प्रतिनिधी श्रीमती सरोज साहू, कु.नुपुर सिंह के तत्वाधान में संपादित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी  सूरज सोनकर,  नरेंद्र टोडर एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सरोज साहू के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मैथिलीशरण गुप्त के इन पंक्तियों को चरितार्थ किया गया-
“जिनको न निज भाषा,धर्म,जाति का अभिमान है,
वह निरा पशु है और मृतक समान है।”

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!