कोटा न्यूज़

नशे के अवैध व्यापारी कार्यवाही,15लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

’ 15लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

कोटा।रतनपुर थाना प्रभारी की लगातार कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप थाना रतनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के कारोबारियों पर पुलिस  अधीक्षक  द्वारा कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये जाने पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा टीम गठित कर रवाना किया गया था  मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि बोधीबंद रतनपुर का रहने वाला एक व्यक्ति अपने प्लॉट बाड़ी में अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है। कि मुखबीर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबीर के निशानदेही पर बोधीबंद रतनपुर में उक्त व्यक्ति के प्लॉट बाड़ी में रेड कार्यवाही कर बिक्री हेतू 15 लीटर वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरा हुआ कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2250 रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया तथा उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर नाम पता पुछने पर अपना नाम पप्पू कुमार गोंड़ पिता अशोक गोंड़ उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र.14 बोधीबंद रतनपुर थाना रतनपुर का होना बताया तथा अवैध कच्ची महुआ शराब को बिक्री करने हेतु रखना स्वीकार किया। तथा शराब रखने संबंधी किसी भी प्रकार का कागजात नहीं होना बताया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करने पाये जाने से मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा, सउनि कृष्ण कुमार मरकाम, आर. राहुल जगत, नंद कुमार यादव, बसंत मानिकपुरी, कीर्ति पैकरा का विशेष योगदान रहा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!