Uncategorized

खुद के लूंहगी को फांसी का फंदा बनाकर किया आत्महत्या पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला।

मस्तूरी । मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र ग्राम पचपेड़ी निवासी धनीराम खटकर उम्र 66 वर्ष ने अज्ञात कारणों से गांव के ही तालाब किनारे बबुल के पेड़ पर अपने ही पहने हुए लूंहगी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है। जानकारी के अनुसार दिनांक 14 /6/2022 को सभी परिवार सहित खाना खाकर अपने अपने बिस्तर पर आराम कर रहे थे कि रात में धनीराम किसी को बताए बगैर रात में गांव के ही तालाब के तरफ बबूल के पेड़ में अपने ही पहने हुए लूंगी से फांसी का फंदा बनाकर फांसी में लटक कर आत्महत्या कर लिया है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं था और उसका इलाज अपोलो अस्पताल बिलासपुर में चल रहा था। सुबह ग्रामीणों को पता चला तो क्षेत्र में सनसनी मच गई और तत्काल नजदीकी पचपेड़ी थाना में सूचना दिया मौके पर पचपेड़ी पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!