काशीनाथ जी संघ के कर्मठ,निष्ठावान,आदर्शवाद व्यक्तित्व में से एक थे।हमें उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेना चाहिए- डॉ. अभिराम शर्मा।

बिलासपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक रहे संघकार्य के मार्गदर्शक स्वर्गीय काशीनाथ घोरे जी की श्रद्धांजलि सभा गुरुनानक स्कूल दयालबंद में 27 जून को आयोजित की गई।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभा में प्रांत के संघचालक पूर्णेन्दु सक्सेना ने कहा कि काशीनाथ स्वभाव से सहज व सरलता की प्रतिमूर्ति थे उनके देवलोक गमन से अपूरणीय क्षति हुई है।श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभा में उपस्थित डा.अभिराम शर्मा ने कहा कि स्व.काशीनाथ घोरे जी संघ के कर्मठ,निष्ठावान,आदर्शवाद व्यक्तित्व में से एक थे।उन्होंने आह्वान किया कि हम उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लें। प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार ने कहा कि संगठन ने अभिभावकों खो दिया है।इस दौरान श्रद्धांजली सभा में बड़ी तादाद पर लोग उपस्थित हुए प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिद्धार प्रदीप देशपांडे,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,डॉक्टर अभिराम शर्मा,ए.के पटनायक जी सहित प्रांत के सभी संघ के अधिकारी स्वयं सेवक बंधु और मातृशक्ति के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
द बिलासा टाइम्स

