Uncategorized

श्रमिक दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के टीम ने मजदूरों की समस्याओं से अवगत हुऐ

मस्तूरी 1 मई 2022 को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ टीम के प्रदेश सचिव चैतू राम मीरी के नेतृत्व में जिला बिलासपुर के पदाधिकारी मनीष भारद्वाज जिला विधिक सलाहकार एवं सुख सागर सोनवानी ब्लॉक विधिक सलाहकार एवं वॉलिंटियर साथी तिल हरण दिनकर, प्रेम बहादुर ,धीरज नेताम , एवं मीडिया प्रभारी रघु यादव व सदस्यों के द्वारा नियको प्लांट पताईडिह चिल्हाटी के श्रमिकों से मुलाकात किया गया जिसमें श्रमिकों के द्वारा अपनी सारी समस्याओं के बारे में अवगत कराई गई जिसके बाद गोड़ाडीह चिल्हाटी जिंदल लाइमस्टोन माइन्स जाकर श्रमिकों से मिला गया विश्व श्रमिक दिवस के बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद ग्राम जोंधरा ईट भट्ठा में श्रमिकों से मुलाकात किया गया वहां काम कर रहे मजदूरों को श्रमिक दिवस की जानकारी दी गई एवं श्रमिकों की समस्या को सुना गया ।और वहां पाया गया की वहां की भट्ठा मालिक के द्वारा बिना खनिज एवं पर्यावरण विभाग से बिना परमिशन के अवैध रूप से ईट भट्ठा का संचालित की गई है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!