सरस्वती शिशु मंदिर कोटा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव संपन्न।

सरस्वती शिशु मंदिर कोटा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव संपन्न।
कोटा।सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में राधा- कृष्ण के रूप में सजकर नन्हे- मुन्ने बच्चों ने सबका मन मोह लिया, कक्षा षष्ठ से अष्टम तक भैया बहनों ने भगवान श्री कृष्ण की जीवन की अनेक छोटी-छोटी लीलाओं का बखान करते हुए गीत और भजन प्रस्तुत किए, कक्षा नवम एवं दशम के भैया- बहनों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का नाटक के रूप में प्रदर्शन किया, कक्षा एकादश एवं द्वादश के बहनों ने डांडिया, रास गरबा तथा भैया वर्ग मटकी फोड़ एवं विविध कार्यक्रम सआनंद संपन्न हुआ
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव, आचार्यों में राजकुमार साहू ,संतोष गंधर्व, लक्ष्मी नारायण पांडे ,श्रीमती आशा गुप्ता, कुमारी रुकमणी गंधर्व, कुमारी मनोरमा गुप्ता, सुख सिंह कैवर्त ,रुपेश मलिक ,श्रीमती शोभा चौहान, धीरेंद्र भारद्वाज, विक्रांत गोयल ,सहदेव यादव ,श्रीमती जागृति गंधर्व, श्रीमती जयश्री मित्रा, श्रीमती अलका राजपूत, श्रीमती प्यारी मानिकपुरी ,श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी एवं विद्यालय के भैया- बहन उपस्थित थे ल
विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कहा कि भगवान श्री कृष्ण, विष्णु का ही अवतार है, भगवान ने मनुष्यों को गीता के द्वारा श्री कृष्ण जी ने अर्जुन को माध्यम बनाकर सन्मार्ग मैं चलने की बात कही है ,अतः प्रत्येक मनुष्य को एक अच्छे कार्य करने होंगे। इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से हमें संस्कृति व सभ्यता की झलक देखने को मिलती। वही जन्माष्टमी का मानव जीवन में विशेष महत्व है अतः भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों को अपनाने एवं कर्म से ही हमें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने होंगे एवं आगे कहा कि श्री कृष्ण का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय हैं l

