समाजिक

छ.ग.राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर व प्रकृति सेवा संस्थान के द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया

बिलासपुर। छ.ग. राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर व प्रकृति सेवा संस्थान के द्वारा 1 दिसम्बर 2022 गुरूवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ भारती के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग. राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर छ.ग उपसंचालक विक्रांत वर्मा ने एड्स से बचाव के बारे में जानकारी ट्रक चालकों,परिचालको के साथ साथ कार्यक्रम मे मौजूद लोगो को दी व साथ ही उनके द्वारा इसके रोकथाम के लिए उन्हे उपाय भी बताया गया। कार्यक्रम में रंगोली, नुक्कड़ नाटक, श्लोगन जैसे आयोजन कर ट्रक चालकों को गिफ्ट वितरण कर उन्हे सम्मानित भी किया गया।इस दौरान पर छ.ग. राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर (छ.ग.) उपसंचालक-विक्रांत वर्मा, संतानू निपाने (प्रोजेक्ट फिल्ड ऑफिसर), श्रेयश अवस्थी, ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टर, मोटर पार्टस के अध्यक्ष सचिव, विजय अरोरा, भारती रजक, अंकुश तिवारी, संतोषी धुरी, निर्मला साहु, विनोद सोनवानी, शंकर यादव, ईशान सूर्यवंशी, अदिति पाण्डेय, अभिलाषा जगत, राजकुमार यादव, सत्येन्द्र यादव, पंकज पाटले आदि उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!