बांध में डूबने से युवक की मौत , जांच में जुटी पुलिस।

बांध में डूबने से युवक की मौत , जांच में जुटी पुलिस
खोंगसरा _ कोटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहली निवासी राजेंद्र कुमार मरकाम उर्फ ढलगन पिता शिवा सिंह उम्र 22 वर्ष लगभग की मौत मोहली स्थित बांध में डूबने से हो गया युवक 12 अक्टूबर को अपने घर से निकला था जो मजदूरी का कार्य करता था युवक के माता पिता भी कार्य हेतु बाहर गए हुए थे शाम को जब वापस आए तब युवक अपने घर नही पहुंचा था रात को युवक की तलास किए लेकिन कुछ पता नही चला 13 अक्टूबर को सुबह निस्तारी कार्य के लिए बांध गए ग्रामीणों के द्वारा युवक के शव को पानी में तैरते देख तुरंत इसकी सूचना सरपंच को दिया एवम सरपंच के द्वारा बेलगहना चौकी प्रभारी को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही चौकी स्टाफ मौके पर पहुंच शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया एवम पंचनामा कर कार्यवाही किया गया कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया वही मृतक के परिजन का बयान दर्ज किया गया ।

