बिलासपुर संभाग

हेल्पिंग द वेल्फेयर सोसायटी द्वारा गरीबों के बीच केक काटकर मनाई महिला दिवस।

 

बिलासपुर। हैल्पिंग द वेलफेयर सोसायटी द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे दो मुहियापारा में महिला दिवस पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे गरीब परिवार व मजदूर वर्ग के महिलाओं के साथ केक काटकर एवं उन्हें साड़ियां भेंट कर सम्मानित किया गया ।

वहीं इस कार्यक्रम के अध्यक्ष गौरव बंसल ने गरीब महिलाओं से उनकी समस्याओं की जानकारी ली साथ ही गरीबों के हर समस्याओं को दूर करने संभव प्रयाग करने आश्वासन दिलाया।वहीँ इस कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण महिला कामलेश्वरी के आँख भर आई ,उन्होंने संस्था की इस पहल को सराहना करते हुए बताई की 25 साल यहाँ रहते हो गया लेकिन पहली बार महिला दिवस पर सम्मान मिला ।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सहयोगी ,किशन, संदीप, अभिजीत ,सुयश ,अभिषेक, जान्हवी, पल्लवी, अनुराग, सहित हेल्पिंग द वेल्फेयर सोसायटी के ,पदअधिकारी मौजूद रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!