Uncategorized

सर्व यादव समाज जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह 29 मई 2022 रविवार को लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान स्थित पं.देवकीनंदन दीक्षित सभा गृह बिलासपुर में आयोजित किया गया,

बिलासपुर। सर्व यादव समाज जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह 29 मई 2022 रविवार को लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान स्थित पं.देवकीनंदन दीक्षित सभा गृह बिलासपुर में आयोजित किया गया, शपथ ग्रहण समारोह में सर्व यादव समाज के जिला इकाई, नगर इकाई, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात भगवात श्रीकृष्ण राधा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह समाज के वरिष्ठों द्वारा भेंट की गई।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यादव समाज के सभी पदाधिकारी अपने कार्यकाल में समाज के हित में तय किये गये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कार्य करे, शिक्षा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में समाज के व्यक्ति को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के बंधुओं को आगे बढ़ाने की दिशा में सभी पदाधिकारी कार्य करेंगे जिससे समाज को गति मिलेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए नगर पालिक निगम के महापौर रामशरण यादव ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का गणना कर सूची बनाना है, जिससे राजनैतिक, समाजिक और अन्य क्षेत्रों में इससे समाज को सफलता प्राप्त होगी। समाजिक एकता हम सभी जवाबदारी है। प्रत्येक माह यादव समाज की बैठक होना चाहिए जिससे समाजिक गतिविधियों को एक नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि सांसद अरूण साव ने कहा कि सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में यादव समाज समाज की तरक्की हो ऐसा कार्य करना है। यदुवंशी समाज एक अलग स्थान रखता था। समाज को जब किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ेगी तो निश्चित रूप से सभी को आगे रहना हम सभी का दायित्व है।
पूर्व सांसद राजनांदगांव मधुसुदन यादव ने कहा कि समाज की व्यवस्था के लिए कार्य करे, सरकार की किसी भी योजना से समाज का व्यक्ति वंचित नही हो इसे भी हमे ध्यान रखना है। बच्चों की चिंता समाज को करना है। समाज आर्थिक रूप से कैसे आगे बढ़े और समाज के व्यक्ति को रोजगार कैसे उपलब्ध हो उसे भी ध्यान में रखना है।
प्रमुख वक्ता चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि सबसे कठिन काम है समाज को संगठित करना, हमें पूर्ण रूप से संगठित रहना है। पूरे प्रदेश में यादव समाज फैला है और हमें सभी को साथ लेकर चलना है जिससे राजनैतिक, प्रशासनिक, व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्र में समाज के बच्चों को आगे बढाने की दिश में काम करना है।
विशिष्ट अतिथि संरक्षक सर्व यादव समाज छ.ग. बुधराम यादव, प्रांता अध्यक्ष रमेश यदु, सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पार्षद विष्णु यादव, सभापति जिला पंचायत गरियाबंद धनमती यादव ने नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज को विकास की आवश्यकता है इसी लक्ष्य के साथ हमें काम करना है।
कार्यक्रम का संचालन समाज के प्रवक्ता संतोष यादव एवं आभार जिला अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर डीसी यादव, अरूण कुमार यदु, परमेश्वर यादव, संदीप यादव, किरण यादव, जागेश्वर यादव, राय सिंग यादव, मनीराम यादव, भागीरथी यादव, दिनेश यादव, सुनीता यादव, हर्षलता यादव, दुर्गा यादव, संजय यादव, प्रकाश यादव, लालजी यादव, श्रीराम यादव, अभिमन्यु यादव, संतोष यादव, राधेश्याम यादव, विश्वनाथ यादव, किशोर यादव, ललित यादव, रामफल यादव, मन्नू यादव, कन्हैया यादव, मंजीत यादव, मनोज यादव, देवेन्द्र यादव, अजय यादव, सरजू यादव, रविगोपाल यादव, सतीश यादव, ओंकार यादव, गिरीश यादव, मनेन्द्र यादव, लल्लू यादव, अरूण यादव, सौरभ यादव, सम्मी यादव, कामता यादव, रामप्रसाद यादव, मालती यादव, संतोषी यादव, सुमन यादव, आशा यादव, अनिता यादव, ज्योति यादव सहित समाज के युवा, महिला सहित यदुवंशी बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!