Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बामने बने राज्य योजना आयोग की टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य।

बिलासपुर। राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ के द्वारा माननीय भूपेश बघेल की अनुशंसा पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बामने को राज्य योजना आयोग की टास्क फोर्स कमेटी में सदस्य बनाया गया है। श्री बामने सहकारिता और कृषि , ग्रामीण आदिवासी जनजतियों की आजीविका को लेकर समुदाय में पिछले 15 वर्षों से कार्य कर रहे है। योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर कैसे क्रियान्वित कि जा सके एवं महिलाओं के आर्थिक शास्क्तिकरण और अधिकारों को कैसे मजबूती मिल पाए
इन्हीं अनुभवों को राज्य सरकार की योजनाओं में कैसे लाया जाए इस सब पहलुओं पर अपने सुझाव देंगे। आदिवासी एवं जनजतियों समुदाय में सहकारिता और कृषि , आजीविका विकास व प्रबंधन क्षेत्रों का विकास की 12 सदस्यीय वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। टास्क फोर्स कमेटी माननीय  प्रदीप शर्मा माननीय मुख्यमंत्री के योजना सलाहकार की अध्यक्षता में कार्य करेगी ।

टास्क फोर्स कमेटी राज्य योजना आयोग को अपने सुझाव एंव कार्ययोजना तैयार करके आयोग को देंगे। टास्क फोर्स कमेटी को बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें उन्हें जनजातीय समूहों विशेषकर विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों (पीवीटीजी) में शिक्षा, स्वास्थ्य एंव पोषण एंव रोजगार की वर्तमान चुनौतियों पर सुधार हेतू सुझाव देंगें। आदिवासी युवाओं में उनके अनुकूल कौशल विकास से आजीविका की संभावनाओं पर सुझाव देना। आदिवासियों जनजतियों अधिकार के धारित भूमि के वर्तमान भू उपयोग अध्ययन कर इसे अधिक लाभदायी बनाये जाने एंव पर्याहितैषी बनाये रखने पर सुझाव देंगें।
लघु वनोपजों के विनाश विहीन विदोहन, संग्रहण, प्रसंस्करण , सुरक्षित भण्डारण, मूल्य आवर्धन एंव विपणन से सम्बंधित क्षेत्र में सहकारिता आंदोलन को प्रभावी एंव विस्तारित करने के लिए उपाय सुझाव देंगें। जैव विविधता संरक्षण की चुनौतियां और इसके संरक्षण में स्थानीय समुदायों की भागीदारी एंव सामुदायिक लाभ की प्रभावी साझेदारी पर सुझाव देंगे।
वन प्रबंधन एंव सघनीकरण से कार्बन अवशोषण, मृदा पोषण चक्र, जल चक्र और ऊर्जा चक्र को बढ़ाये जाने के उपायों पर सुझाव देंगे। वन्य जीव प्रबंधन एंव मानव – वन्य जीव द्वंद को कम करने से सम्बंधित उपाय सुझाये जाएंगे। वनों एंव वृक्षारोपण क्षेत्रों की उत्पादकता वृद्धि, संरक्षण एंव संवर्धन में आधुनिक तकनीकों के सार्थक एंव सफल उपयोग हेतु सुझाव देंगे। अनिल बामने को टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य बनने पर उनके करीबी और मित्रगणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों, पत्रकारों, शिक्षकों, डॉक्टरों एंव गणमान्य नागरिकों ने बधाई दिया है। जिसमें प्रमुख रूप से  संजय शर्मा निदेशक अनमोल फाउंडेशन रायपुर,  दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति,
सीमांचल आचार्य ,  दीपक बागरी जिला समन्वयक समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट सुरजपुर,  उमाशंकर कश्यप ,  चंद्रकांत यादव, श्रीमती बेन रत्नाकर ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!