Uncategorized
कोटा विकासखण्ड के ग्राम नागचुवा और धुमा में बैगाओं को खेती करने के लिए निःशुल्क बैलजोड़ी किया गया वितरण ।

-
कोटा विकासखण्ड के ग्राम नागचुवा एवम धुमा में बैगाओं को खेती करने के लिए निःशुल्क बैलजोड़ी किया गया वितरण ।
बिलासपुर।जिला प्रशासन एवं पशुधन विकास विभाग बिलासपुर द्वारा कोटा विकासखंड के ग्राम नागचुवा एवं धुमा के विशिष्ट पिछड़ी जनजाति के बैगा हितग्राहियो को घुमंतू पशुओ को कृषि कार्य के लिए 20 जोड़ी बैल बनाकर निःशुल्क वितरण किया गया।यह वितरण कार्य ग्राम पंचायत नागचुवा की सरपंच ईश्वरी बाई खुसरो एवम धुमा उपसरपंच संतोष बघेल की अध्यक्षता में किया गया तथा पशुधन विकास विभाग से संयुक्त संचालक डॉ. जी.एस.एस.तंवर के निर्देशन में डॉ.बी.पी.सोनी, अतिरिक्त उपसंचालक,डॉ आंनद रघुवंशी वरिष्ठ पशु चिकित्सक ,डॉ. अनिमेष जायसवाल,वरिष्ठ पशु चिकित्सा शल्यज्ञ, डॉ राजकमल कुर्रे पशु चिकित्सक ,बी.एस शाक्या सहायक पशु चिकित्सा छेत्र अधिकारी, पंकज पाटले, अमरसिंह, विनोद मीका, सुरेश बंजारे, रामसनेही पटेल, जगदीश बंजारे, शिव जगत उपस्तिथ थे।

