ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मी की मौत, देर रात निकले थे ड्युटी पर जाने, घटना के कई घंटे बाद भी शव को रेलवे ट्रैक से नही उठाया जा सका।

जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वो बीती रात घर से डयुटी पर जाने निकले थे मगर सीधे उनके मौत की खबर परिवार के लोगों को मिली।मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के नयापारा सिरगिट्टी निवासी जुगनू सिंह ठाकुर पिता स्व. सनी सिंह उम्र 45 वर्ष रेलवे में ट्रैक मेंटेनेंस कर्मचारी थे जिनकी बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। आज सुबह उनकी लाश लटिया फाटक के करीब रेलवे ट्रेक पर कई टुकड़ो में पड़ी मिली है।बताया जा रहा है कि वे बीती शाम 7ः30 बजे घर से निकले थे अकलतरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरने के बाद ट्रैक पर पैदल चल कर लटिया की ओर जा रहे थे इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गये। घटना की सूचना आज सुबह स्टेशन मास्टर के माध्यम से अकलतरा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौक पर पहुॅची पुलिस ने जांच पंचनाम करने में जुटी है। घटना के कई घंटे बाद भी शव को रेलवे ट्रैक से उठाया नही गया था। घटना के बाद परिवार में और क्षेत्र में शोक की लहर है।

