छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
दो सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारी महासंघ का प्रांतीय आह्वान 4 अप्रैल से छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों के कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन।

दो सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारी महासंघ का प्रांतीय आह्वान 4 अप्रैल से छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों के कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन।
कोटा । छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ का प्रांतीय आह्वान 14 अप्रैल से छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त 28 जिलों के राज्य, जिला, व ब्लाक स्तर के सभी मनरेगा कर्मी व आधिकारी / कर्मचारी , ग्राम पंचायत रोजगार सहायक अनिश्चित कालीन हडताल ‘ धरना प्रदर्शन में जाने के लिए राज्य सरकार कार्यलय को पत्र के माध्यम से दिया जा चुका है । मनरेगा कर्मियों व अधिकारी , कर्मचारी , रोजगार सहायको की दो सूत्रीय मांग ।
● चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाये।
-
नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायको का वेतन मान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा अधिनियम 1966 के तहत पंचायत कर्मी नियमावाली लागू किया जाये।
दो सुत्रीय मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों ने एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन करने व ब्लाक मुख्यालय में बैठ कर प्रदर्शन करने की मांग की है ।

