Uncategorized

पिकनीक मनाने के बहाने डैम में खेल रहे थे जुआ,5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 32000 हजार रुपए जप्त।

 

पिकनीक मनाने के बहाने डैम में खेल रहे थे जुआ,5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 32000 रुपए जप्त।

 

कोटा। थाना में थाना प्रभारी तोप सिंह के प्रभार लेने के बाद  अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है। अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा जिला में जुआ/सट्टा खेलने वाले तथा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा पिकनीक मनाने के आड़ में बिलासपुर से आकर कोरीडेम कोटा में जुआ खेलने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही गई, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 32 हजार रुपए भी बरामद किया है,

जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपी,,

01. राकेश वर्मा पिता राधेलाल वर्मा उम्र 42 साल साकिन टिकरापारा बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली

02. शमशेर मोहम्मद पिता स्व. फकीर मोहम्मद उम्र 59 साल साकिन टिकरापारा बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली

03. राजकुमार यादव पिता स्व.समय लाल यादव उम्र 38 साल साकिन टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली

04.गोलू वर्मा पिता नीला वर्मा उम्र 37 साल साकिन टिकरापारा बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली

05. लल्लू सोनकर पिता ब‌ल्ला सोनकर उम्र 19 वर्ष टिकरापारा बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर।

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!